अयोध्या मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत – जनपद के दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत,जिला जज रणंजय कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर लोक अदालत का किया उद्घाटन,सबसे ज्यादा मामले मोटर व्हीकल एक्ट के,बैंकों ने भी किया कई वादों का किया निस्तारण,सुलह समझौते के आधार पर बड़ौदा ग्रामीण बैंक ने लोन का कराया सेटलमेंट, पारिवारिक न्यायालय से सुलह समझौते के आधार पर 17 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी,8 साल पुराने जमीनी विवाद का भी कराया गया निस्तारण।