indiatimes7.com

Homeबरेलीस्वरूप एग्रो इंडस्ट्रीज पर 48 घंटे बाद आयकर विभाग का छापा जारी...

स्वरूप एग्रो इंडस्ट्रीज पर 48 घंटे बाद आयकर विभाग का छापा जारी खंगाले दस्तावेज

बरेली रिपोर्ट ब्रजेश पाल – थाना फरीदपुर क्षेत्र के अंतर्गत बरेली लखनऊ नेशनल हाईवे पर फरीदपुर के गांव जेड के पास स्थित स्वरूप एग्रो इंडस्ट्रीज पर आयकर विभाग का छापा शुक्रवार को भी जारी रहा टीम ने कारोबार संबंधित दस्तबेजो की जांच की आयकर टीम ने फाइलों के साथ कंप्यूटरों को भी खंगाला कई अहम रिकॉर्ड पेन ड्राइव में लिए जांच अभी भी जा रही है आयकर विभाग का छापा 48 घंटे तक जारी रहने से शहर के कारोबारियो मैं चर्चाओं का दौर जारी रहा दूसरे दिन फैक्ट्री संचालक और मुख कर्मचारियों का मोबाइल बंद रहे परिजनों को भी कहीं आवाजाही की अनुमति नहीं दी फरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारी उधमी कॉलोनाइजर्स एक दूसरे को कॉल करके मामले की जानकारी जुटाने में नाकाम रहे बताते हैं कि बृहस्पतिवार को लखनऊ की आयकर विभाग की टीम ने फरीदपुर स्थित स्वरूप एग्रो इंडस्ट्रीज पर छापा मारा था तब से करवाई जारी है और फिर टीम ने शुक्रवार को देर शाम तक फिर एक बार डेरा डाले रही फैक्ट्री संचालक ने फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर सिक्योरिटी गार्ड बैठ कर जिससे आने जाने वाले लोगों को आवाजाही पर रोक लगा दी है l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular