indiatimes7.com

Homeअयोध्यासमाजवादी शिक्षक सभा जिला इकाई की बैठक लोहिया भवन पर दान बहादुर...

समाजवादी शिक्षक सभा जिला इकाई की बैठक लोहिया भवन पर दान बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

अयोध्या मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत – समाजवादी शिक्षक सभा जिला इकाई की बैठक लोहिया भवन पर दान बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन महासचिव डॉ0 घनश्याम यादव ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए दान बहादुर सिंह ने कहा कि अयोध्या नगर निगम का दूसरा कार्यकाल चल रहा है परन्तु ािक्षकों/कर्मचारियों को मकान किराया भत्ता नगर पालिका का मिल रहा है जबकि हाउस टैक्स, वाटर टैक्स लखनऊ की श्रेणी का वसूला जा रहा है। सरकार शहर की श्रेणी बदल ‘ख’ श्रेणी का नगर प्रतिकर भत्ता प्रदान करे। अयोध्या शिक्षा भवन प्राथमिक से माध्यमिक तक वसूली का अड्डा बन चुके हैं। अधिकारी सरकार के नियन्त्रण से बाहर हैं। अवध विश्वविद्यालय केवल परीक्षा संस्था बन कर रह गया है। विश्वविद्यालय में शिक्षक कल्याण निधि में सबसे अधिक धन स्ववित्त पोषित शिक्षकों का जमा होता है जबकि सहायता न के बराबर है। वित्तविहीन शिक्षकों से सरकार का कोई मतलब नहीं रह गया है। पुरानी पेंशन का वर्तमान सरकार नाम नहीं ले रही है। शिक्षकों/कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण 2027 में समाजवादी सरकार बनने पर ही सम्भव है। मिल्कीपुर विधान सभा उप चुनाव में शिक्षक सभा जिला इकाई प्रत्येक अवकाश पर प्रचार प्रसार करेगी। जिससे उपचुनाव जीत कर सरकार पर नियन्त्रण हो सके। आज की मासिक बैठक में सपा जिला उपाध्यक्ष जे0पी0 यादव जी ने शिक्षकों की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए हर संघर्ष में साथ रहने की बात कही। वहीं सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव जी ने कहा शिक्षकों की समाज में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है कि वह समाज को जागरूक कर तानाशाह सरकार को बदलने का काम करे। जिससे आउट सोर्सिंग नौकरियाँ समाप्त हों। लोगों को नियमित नौकरी मिले एवं वित्त विहीन शिक्षकों को उचित मानदेय मिले। तदर्थ शिक्षकों की बहाली हो। बैठक में शिक्षक सभा के दलसिंगार गौड़, मृत्युंजय सिंह, डॉ0 विनोद यादव, डॉ0 चन्द्र प्रकाश वर्मा, अमर नाथ सिंह, संत प्रसाद मिश्रा, तहसीलदार सिंह, प्रदीप कुमार तिवारी, सुरेश कुमार, प्रेम जी आनन्द, डॉ0 हनुमान प्रसाद मिश्रा, आनन्द शुक्ला, लालचन्द्र यादव, राम चेत यादव, अमन वर्मा, राम कैलाश यादव, विशाल चौधरी, आशीष कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष जी ने शिक्षक सभा के जिला सचिव आनन्द शुक्ला जी को मिल्कीपुर चुनाव में शिक्षक सभा का प्रभारी नियुक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular