ग्रामीणों को उपलब्ध हो शुद्ध व साफ पेयजल , जून 2025 तक पूर्ण करें जल जीवन मिशन के कार्य – जिलाधिकारी
बदायूँः ब्यूरो चीफ आकाश गुप्ता – जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जल निगम के अधिकारियों को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल ग्रामीणों को पाइप पेयजल योजना के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई हैं उनको तत्काल पूर्ण कराया जाए तथा संपूर्ण कार्य जून 2025 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ग्रामों में कार्य पूर्ण हो गया है, उसके लिए हैंडओवर की कार्यवाही प्राथमिकता पर की जाए। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को तहसील दातागंज के ग्राम कलाकंद, तहसील बिसौली के ग्राम डुडपुर तथा तहसील सदर के ग्राम आमगांव में ट्यूबवेल, सोलर आदि लगाने के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हुई है, इन ग्रामों से संबंधित उप जिलाधिकारियों से संपर्क कर भूमि आवंटन कराते हुए जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा।
अधिशासी अभियंता जल निगम नरेंद्र वर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन के लिए जनपद बदायूं में पीएनसी एसपीएमएल ज्वाइंट वेंचर कार्यदायी संस्था नामित है। जिसको कार्य पूर्ण करने व संबंधित ग्राम प्रधान को हैंडओवर होने के उपरांत दस साल तक मेंटेनेंस आदि कार्य कराने हैं।उन्होंने बताया कि जनपद के 1444 ग्रामों में पाइप पेयजल योजना अंतर्गत हर घर जल पहुंचने का कार्य किया जा रहा है। इनमें से 274 ग्रामों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष ग्रामों में कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 867 ट्यूबवेल (ओवरहेड टैंक) बनाए जाने हैं। जिनमें से 29 इलेक्ट्रिक तथा 838 सोलर पैनल के माध्यम से ट्यूबवेल संचालित होंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला, सहित अन्य अधिकारी व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।