मैनपुरी – जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि दि. 18 दिसम्बर को दोपहर 12 से क्षेत्रीय ग्रामीण संस्थान कार्यालय सभागार में किसानों की समस्याओं के निस्तारण हेतु किसान दिवस का आयोजन होगा। उन्होने बताया कि किसान दिवस में किसानों की समस्याओं के निस्तारण के साथ-साथ कृषकों की आय बढ़ाने के उपाय, कृषि विपणन के सम्बन्ध में उपयोगी जानकारी, किसानों के हितार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी, कृषि निवेश, उपकरणों, संचालित योजनाओं में लाभार्थी किसानों के चयन की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी जायेगी। उन्होने बताया कि किसान दिवस में कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, विद्युत, सिंचाई, पशु पालन दुग्ध संघ कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, बैंक मैनेजर, इन्श्योरेंस कम्पनी प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।