मैनपुरी – कुंवर आर. सी. महिला महाविद्यालय मैनपुरी के संगीत विभाग में देश के मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की संयुक्त सचिव डॉ सुशीला त्यागी जी ने उस्ताद हुसैन जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शेफाली यादव ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि संगीत के क्षेत्र में जाकिर हुसैन जी का योगदान अतुलनीय है उनका इस दुनिया से जाना संगीत के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति है। इस कार्यक्रम में आगरा कॉलेज, आगरा से डॉ. नागेंद्र कुमार मिश्रा जी के साथ साथ संगीत विभाग की शिक्षिका रंगोली यादव भी मौजूद रहीं।