indiatimes7.com

Homeमैनपुरीशासनादेश के अनुसार पुराने रिकॉर्ड का अभियान चलाकर जनवरी के अंत तक...

शासनादेश के अनुसार पुराने रिकॉर्ड का अभियान चलाकर जनवरी के अंत तक करायी जाए वीडिंग-रितु माहेश्वरी

05 वर्ष पुराने वादों की पत्रावलियों पर साप्ताहिक तिथि निर्धारित कर तत्काल किया जाए निस्तारित, दायरा के अनुसार हो वादों का निस्तारण-मंडलायुक्त

मैनपुरी – आयुक्त आगरा मंडल आगरा रितु माहेश्वरी ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों, पटलों के निरीक्षण, राजस्व वसूली, वादों के निस्तारण सहित अन्य बिदुओं की समीक्षा के दौरान राजस्व अभिलेखागार में नकल जारी करने में लापरवाही बरतने पर मुख्य प्रति लिपिक का पटल परिवर्तित किए जाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सेवा अभिलेखों को माह के अंत तक पूर्ण कराये जाने, राजस्व, ऑग्ल अभिलेखागार के रिकॉर्ड को शासनादेश के अनुसार जनवरी के अंत तक वीड-आउट कराये जाने, अमीनों से निर्धारित मानक के अनुसार लंबित आर.सी. की वसूली कराये जाने, 05 वर्ष पुराने वादों पर साप्ताहिक तिथि देकर लंबित वादों को निस्तारित किये जाने, पेंशन के लंबित प्रकरण, लंबित आडिट आपत्तियों का प्राथमिकता पर निस्तारण कराये जाने के निर्देश प्रभारी अधिकारियों, पटल सहायकों को देते हुये कहा कि ई-परवाने समय से जारी हों, अमल दरामद में विलंब न किया जाए, ग्राम सभा की भूमि पर कहीं भी अनाधिकृत कब्जे न रहें, चकरोड से अनाधिकृत कब्जे हटवाने के बाद खंड विकास अधिकारी तत्काल मिट्टी का कार्य करना सुनिश्चित करें, धारा-34 के वादों को उप जिलाधिकारी प्राथमिकता पर निस्तारित करें।मंडलायुक्त ने नजारत अनुभाग के निरीक्षण के दौरान जनपद में तैनात 27 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवा अभिलेखों का अवलोकन करने पर पाया कि कार्मिकों की सेवा पुस्तिका में वर्ष 2021-22 के बाद प्रविष्टि नहीं की गई है, जिस पर उन्होंने पटल सहायक को माह के अंत तक सभी कार्मिकों की सर्विस बुक अद्यावधिक करने हेतु आदेशित किया, खनिज अनुभाग के निरीक्षण के दौरान खनिज निरीक्षक को राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति करने, अनाधिकृत रूप से बालू, मिट्टी खनन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, अन्य जनपदों से बालू, मोरम के वाहनों की चैंकिग किये जाने हेतु निर्देशित किया, राजस्व अनुभाग में गार्ड पत्रावली का अवलोकन कर सम्बन्धित पटल सहायक को राजस्व परिषद सहित अन्य शासनादेशों को गार्ड फाइल में संरक्षित करने हेतु निर्देशित किया, राजस्व अनुभाग में 109 अधिकारियों, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं, जीपीएफ पासबुक का रेंडम निरीक्षण करने पर सभी प्रविष्टियां अद्यावधिक पायीं, ऑग्ल अभिलेखागार में 2019 के बाद रिकॉर्ड का शासनादेश के अनुसार वीडिंग न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जनवरी के अंत तक समस्त पटलों, अभिलेखागारों से नियमानुसार रिकॉर्ड को वीडिंग कराये जाने हेतु निर्देशित किया।आयुक्त आगरा मंडल ने समीक्षा के दौरान पाया कि आर.सी. की वसूली की प्रगति संतोजनक नहीं है, 122 करोड़ के सापेक्ष अब तक 54 करोड़ की वसूली की गई है। उन्होंने कहा कि अमीनो से मानक के अनुसार वसूली कराई जाए, विद्युत, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यकर विभाग की लंबित आर.सी. की अभियान चलाकर वसूली की जाये। उन्होंने कहा कि कृषक दुर्घटना कल्याण योजना में भी दावों को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए. अभी 25 दायें लंबित है, जानकारी करने पर पाया कि अब तक 482 दावों को स्वीकृत कर कृषकों के परिजनों को लाभान्वित कराया जा चुका है। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में वादों के निस्तारण की प्रगति ठीक है लेकिन अभी और सुधार की गुंजाइश है, न्यायिक अधिकारी निर्धारित दिवसों पर न्यायालय में बैठकर वादों को सुन निस्तारित करें, अभी जनपद में 5755 वाद निस्तारण हेतु शेष है, जिसमें सर्वाधिक 678 तहसील मैनपुरी में, 428 तहसील करहल में लंबित है. 05 वर्ष पुराने 24 वाद भी निस्तारण हेतु लंबित है, तहसीलों में बड़ी संख्या में वादों की तिथियां ऑनलाइन अद्यावधिक नहीं है साथ ही बड़ी संख्या में पत्रावलियां दाखिल दफ्तर हेतु अवशेष है, जिस पर उन्होंने 05 वर्ष से अधिक पुराने वादों पर साप्ताहिक तिथि निर्धारित कर निस्तारण हेतु निर्देशित किया।उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि हैसियत, चरित्र प्रमाण पत्र भी समय से जारी नहीं हो रहे हैं, अभी 11 चरित्र प्रमाण पत्र एवं 39 हैसियत प्रमाण पत्र जारी होने हेतु अवशेष है, प्रभारी अधिकारी, संबंधित पटल सहायक लंबित हैसियत, चरित्र प्रमाण पत्र तत्काल जारी करायें, चरित्र प्रमाण पत्र जारी होने में किसी भी स्तर पर विलंब न हो, सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा के दौरान उन्होंने दाखिल दफ्तर हेतु अवशेष 3247 फाइलों को तत्काल दाखिल दफ्तर कराए जाने, लंबित पेंशन प्रकरण पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही किए जानें, लेखपालों के विरुद्ध संचालित विभागीय कार्यवाही को निस्तारित कराए जाने, कुम्हेरी कलां, मत्स्य, कृषि, आवास पट्टा आवंटन के लक्ष्यों की पूर्ति करने, राजस्व परिषद की लंबित 245 ऑडिट-आपत्तियों का का निस्तारण निस्तारण कराये जाने के निर्देश संबंधित प्रभारी अधिकारियों, पटल सहायकों को दिए।इस दौरान जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर आयुक्त मंजू लता, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवीन श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर ध्रुव शुक्ला, सुप्रिया गुप्ता, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आगरा गोविन्द वर्मा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular