बदायूं ब्लॉक रिपोर्ट कुलदीप सिंह – सोशल ऑडिट ग्राम सभा की बैठक हुई संपन्न दातागंज तहसील के ब्लॉक समरेर के ग्राम कमा में आज सोसल आडिट ग्रामसभा की बैठक में आज ग्रामवासी को लेकर चर्चा हुई l चर्चा में ग्रामवासियों के कमरे शौचालय रोजगार विकास को लेकर चर्चा हुई lइस बैठक में आस पास के ग्राम के लोग शामिल हुए l कार्यक्रम को संबोधित अजय पाल सिंह मनरेगा योजना अधिकारी मुकेश कुमार रोजगार सेवक अकबर पुर चंद्रप्रकाश ग्राम प्रधान अशोक कुमार कार्यक्रम सदस्य ग्राम कमा पुरनलाल कार्यकर्ता कार्यक्रम को संबोधित किया गया l