निर्माणाधीन परियोजनाएं समय से पूर्ण कराकर सम्बन्धित को करें हेंडओवर, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान- जिलाधिकारी
मैनपुरी – जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, सी.एम. डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ अधिकारियों की कार्य प्रणाली, शिथिल पर्यवेक्षण के फलस्वरूप जनपद की रैंक में निरंतर गिरावट आ रही है, सी.एम. डैशबोर्ड में जनपद माह अक्टूबर में प्रदेश में 35वीं रैंक पर था लेकिन माह नवंबर में जनपद 41वी रैंक पर पहुंच गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं की प्रगति, लक्ष्य की पूर्ति करने की दिशा में कार्य योजना बनाकर कार्यकरें, इस माह में प्रत्येक दशा में विभागीय लक्ष्यों, योजनाओं की प्रगति में सुधार कर अपने-अपने विभाग की रैंक बेहतर करें अन्यथा उत्तरदायित्व निर्धारित कर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि श्रम एवं सेवायोजन, पंचायती राज, समाज कल्याण, फैमिली आई.डी., किसान सम्मन निधि, एन.आर.एल.एम. जल जीवन मिशन, निराश्रित महिला पेंशन, बेसिक शिक्षा, पर्यटन विभाग की संचालित योजनाओं में खराब प्रगति के कारण जनपद की रैंक में गिरावट आई है।श्री सिंह ने जल जीवन मिशन में जनपद 34वीं रैंक होने पर अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि ओवरहेड टैंक निर्माण, पाइप लाइन के कार्य की प्रगति सुधारी जाये, जल जीवन मिशन के तहत जिन ग्रामों में ओवरहेड टैंक निर्माण, पाइप लाइन हेतु सड़कों का खुदान किया गया है और वहां कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन अभी तक ठेकेदार द्वारा सड़कों की मरम्मत नहीं की है, ऐसे ठेकेदारों से कटौती कर उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही करें, प्राथमिकता पर ग्रामों की गलियों, सड़कों को दुरुस्त कराया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को आदेशित करते हुए कहा कि शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में मानक के अनुसार विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करें, खराब ट्रॉसफार्मर प्राथमिकता पर बदले जायें, विद्युत बिलिंग व्यवस्था भी सुधारी जाए। उन्होने निराश्रित महिला पेंशन में खंड विकास अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों के स्तर पर आवेदन पत्र लंबित पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि तत्काल समन्वय स्थापित कर आवेदन पत्रों को स्वीकृत करायें, लाभार्थीपरक योजना का कोई भी आवेदन निर्धारित समयावधि के बाद किसी भी स्तर पर लंबित न रहे, योजनाओं का लाभ पात्रों को समय से मिले, इसमें किसी भी स्तर पर विलंब न हो, सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सोलर स्ट्रीट लाइट, पर ड्रॉप मोर कॉप कृषि रक्षा रसायन डी.बी.टी., ट्रॉसफार्मर प्रतिस्थापन, 102 एम्बुलेंस, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जनपद ए-श्रेणी में होने पर संतोष व्यक्त किया।मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालय ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19-बिंदुओं से संतृप्त रहें, विद्यालय में जो भी कार्य कराए जा रहे हैं उनको पोर्टल पर भी अपडेट किया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को आदेशित करते हुए कहा कि जनपद में जो भी निर्माण कार्य संचालित है, उन्हें निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर संबंधित विभाग को हेंडोवर करें, जनपद में कई निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के पश्चात भी पूर्ण नहीं हुए हैं, जिन परियोजनाओं पर धनराशि अवमुक्त नहीं हुई है, संबंधित अभियंता धनराशि अवमुक्त कराने हेतु अपने-अपने विभाग से पत्राचार कर शेष धनराशि को अवमुक्त कराकर कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें, पूर्व में जो धनराशि अवमुक्त हो चुकी है, उसका उपभोग प्रमाण पत्र भी भेजा जाए। उन्होंने उप कृषि निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि बड़ी ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, कृषि विभाग के ग्राम स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी कैंप कर पात्र व्यक्तियों की फैमिली आई.डी. बनवाना सुनिश्चित करें।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय कुमार मल्ल, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, परियोजना निदेशक डी.आर.डी. ए. सत्येंद्र कुमार, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पांडेय, उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला पूर्तिअधिकारी कयामुद्दीन सचिव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी लैंडल कुमार शुक्ला, सहायक सहायक आयुक्त परिवहन अधिकारी शिवम यादव, जिला विद्यालय पर्यवेक्षक शशीर कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी दीपक गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी, विभिन्न सहायक विभागाध्यक्ष परिवहन अधिकारी शिवम यादव, परियोजना प्रबंधक आदि l