indiatimes7.com

Homeमैनपुरीसुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी में वार्षिक खेल महोत्सव वर्चस्व का भव्य समापन

सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी में वार्षिक खेल महोत्सव वर्चस्व का भव्य समापन

मैनपुरी- सुदिती ग्लोबल एकेडमी का वार्षिक इंटर हाउस खेल महोत्सव वर्चस्व 2024 आज सफलता के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन ने सभी स्पर्धाओं के परिणामों की घोषणा करते हुए धर्म हाउस को विजेता घोषित किया। धर्म हाउस ने कुल 375 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शांति हाउस 285 अंक, शक्ति हाउस 280 अंक और समृद्धि हाउस 180 अंक के साथ क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।आज के समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। परिणाम इस प्रकार रहेरूविभिन्‍न प्रतियोगिताओं के विजेता निम्‍न रहे। 100 मीटर रेस जूनियर (बालक) समृद्धि हाउस 100 मीटर रेस जूनियर (बालिका) शांति हाउस, 100 मीटर रेस सीनियर (बालक) शांति हाउस, 100 मीटर रेस सीनियर (बालिका) धर्म हाउस, 150 मीटर रेस जूनियर (बालिका) शांति हाउस, 150 मीटर रेस सीनियर (बालिका) शक्ति हाउस, 200 मीटर रेस जूनियर (बालक) शक्ति हाउस, 200 मीटर रेस सीनियर (बालक) शांति हाउस, 300 मीटर रेस जूनियर (बालक) शक्ति हाउस, 400 मीटर रेस सीनियर (बालक) शक्ति हाउस, 400 मीटर रिले रेस शांति हाउस, 50 मीटर रेस जूनियर (बालिका) धर्म हाउस, 50 मीटर रेस सीनियर (बालिका) धर्म हाउस विजेता रहे।टीम स्पर्धाओं में धर्म हाउस का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। धर्म हाउस ने कबड्डी सीनियर, फुटबॉल जूनियर और सीनियर, हैंडबॉल सीनियर, और डिस्कस थ्रो जैसी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शांति हाउस ने क्रिकेट सीनियर, खो-खो सीनियर और जूनियर बालिका वर्ग में बाजी मारी। शक्ति हाउस ने बास्केटबॉल सीनियर, वॉलीबॉल सीनियर और लॉन्ग जंप में जीत हासिल की।बैडमिंटन सीनियर (बालक) शक्ति हाउस, बैडमिंटन सीनियर (बालिका) धर्म हाउस, क्रिकेट जूनियर (बालक) शक्ति हाउस, क्रिकेट सीनियर (बालक) शांति हाउस, फुटबॉल सीनियर (बालक) धर्म हाउस, कबड्डी सीनियर (बालक) धर्म हाउस, खो-खो सीनियर (बालक) शांति हाउस, वॉलीबॉल सीनियर (बालक) शक्ति हाउस विजेता रहे।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन ने सभी छात्रों, हाउस कोऑर्डिनेटर, हाउस मास्टर्स, खेल शिक्षकों और अभिभावकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, जीत से अधिक महत्वपूर्ण है खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेना। यह खेल महोत्सव न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच है, बल्कि यह छात्रों में अनुशासन, टीम वर्क और समर्पण के गुणों को विकसित करता है।धर्म हाउस की यह जीत उनकी मेहनत और एकजुटता का परिणाम है। सभी सदनों ने प्रतियोगिताओं में पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। समापन समारोह के साथ ही यह खेल महोत्सव एक यादगार आयोजन के रूप में संपन्न हुआ। वर्चस्व 2024 के सफल समापन में विद्यालय की प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा. कुसुम मोहन एवं प्रबन्ध निदेशक डा. लव मोहन के कुशल निर्देशन में सभी क्रीड़ा शिक्षकों सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने सराहनीय कार्य किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular