अयोध्या रिपोर्ट गोपीनाथ रावत- विधायक अभय सिंह के मामले में लखनऊ हाइकोर्ट बेंच के दो जजों का अलग अलग फैसला 2010 में हत्या के प्रयास मामले में नामजद हुए गोसाईंगंज सपा विधायक अभय सिंह को लखनऊ बेंच के जस्टिस अभय श्रीवास्तव ने बरी किया।वहीं जस्टिस मसूदी ने तीन साल की सजा सुनवाई।अब यह मामला चीफ जस्टिस के बेंच में जायेगा।अगर तीन साल की हुई सजा कायम रही तो विधायकी जाएगी l