बदायूं (रिपोर्ट बृजेश कुमार ) आज राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की मासिक बैठक का आयोजन खालिद परवेज के कोल्ड स्टोर में सदर तहसील अध्यक्ष सालिम रियाज के नेतृत्व में किया गया जिसमें संपूर्ण जिले से विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक चैनलों एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों का आगमन हुआ, कार्यक्रम का संचालन शकील भारती द्वारा किया गया , जिला अध्यक्ष सुमित मल्होत्रा ने सभी पत्रकारों का स्वागत किया और आयोजन में आए सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया, साथ ही दिनेश सिंह ने बताया कि जिले में बहुत से पत्रकार हैं जिनका स्किल पूरी तरह से डेवलप नहीं है, जिसके लिए वह बहुत जल्दी ही मास कम्युनिकेशन का कोर्स अपने संस्थान में लेकर आ रहे हैं , और उन्होंने बताया कि सभी पत्रकार इस कोर्स को अवश्य करें। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला अध्यक्ष अमित मल्होत्रा ने आए दिन पत्रकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर चर्चा की साथ ही उन्होंने सभी पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा की दृष्टि से पत्रकारों को समझाया कि पत्रकार अपनी सुरक्षा देखते हुए ही पत्रकारिता करें और प्रशासन का भी सहयोग करें, जिलाध्यक्ष द्वारा संगठन की मर्यादा बनाये रखने के लिए भी निर्देशित किया गया, साथ ही जिले के अधिकारियों से नियमित बैठक करके आपस में सामंजस्य बनाये रखने का भी सुझाव दिया । संरक्षक प्रवेश राठौर ने कार्यकर्ताओं द्वारा जिले में अच्छा कार्य करने हेतु उनकी सराहना की। साथ ही नए पदाधिकारियों के लिए आईडी कार्ड का वितरण किया गया, कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी की चर्चा की , कार्यक्रम में प्रवेश राठौर, सुमित मल्होत्रा, संजीव पटेल,तेजेंद्र सागर, प्रदीप पांडे,योगेश श्रीवास्तव, योगेश कुमार, मनोज कुमार, आदिल , अतुल पटेल,आनंद श्रीवास्तव तथा समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।