बदायूं रिपोर्ट वीरपाल सिंह – उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज बिसौली की दलित बस्ती गुलाब बाग में पीसीसी सदस्य डॉक्टर सुशीला कोरी की अध्यक्षता में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब के विरुद्ध अपमानजनक की गई टिप्पणी के विरोध में चौपाल लगाकर लोगों को आरएसएस और बीजेपी के नेताओं की मानसिकता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सतीश चंद्र मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में चौधरी वफाती मियां पीसीसी सदस्य एवं नगर अध्यक्ष वजीरगंज सोनपाल अल्पसंख्यक विभाग के जिला उपाध्यक्ष सलीम अंसारी शहर उपाध्यक्ष अहमद अमजदी नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग बिसौली मुकर्रम अली इकरार अली आदि लोगों ने अपने-अपने विचार रखे इस मौके पर मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह राज्यसभा में बेहद *आपत्तिजनक टिप्पणी* की। ये टिप्पणियां न केवल भारत के महानतम नेताओं की विरासत का अपमान हैं, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का भी घोर अपमान है, जो उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में पूजते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पीसीसी सदस् शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मिया ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति द्वारा इस तरह के बयान बेहद अपमानजनक हैं डॉ. अंबेडकर समानता, न्याय और हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक हैं। उनके नाम को कलंकित करने का कोई भी प्रयास इन मूल्यों का अपमान है और हमारे राष्ट्र की सामाजिक सद्भाव के लिए खतरा है। यह सरकार विपक्ष के नेताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे है ये संसदीय परम्पराओं के अनुरूप नहीं है देश के लोकतंत्र और संविधान पर काला धब्बा है। अध्यक्षता कर रही पीसीसी सदस्य डॉक्टर सुशीला कोरी ने कहा कि कहा कि बीजेपी मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटक रही है आज देश में समाज का हर वर्ग परेशान है युवा बेरोजगार हैं किसान परेशान है भ्रष्टाचार चरम पर है महिलाओं दलितो अल्पसंख्यकों पर जुर्म अत्याचार हो रहे हैं इस पर कोई ध्यान नहीं है देश की कीमती पूंजी अपने उद्योगपतियों को दे रहे है और लोकतंत्र और संविधान का लगातार अपमान किया जा रहा है जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी बाबा साहब के सम्मान में बदायूं में अंबेडकर पार्क से कल अंबेडकर मार्च निकाला जाएगा जिसमें अधिक से अधिक लोग शामिल होने की अपील की