indiatimes7.com

HomeUncategorizedअब अयोध्या में भी चलेगी डबल डेकर बस

अब अयोध्या में भी चलेगी डबल डेकर बस

अयोध्या रिपोर्ट गोपीनाथ रावत- परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की घोषणा, 14 जनवरी के बाद अयोध्या में भी चलेगी डबल डेकर बस, श्रद्धालु डबल डेकर बस में बैठकर अयोध्या भ्रमण का ले सकेंगे आनंद, कुंभ को लेकर अयोध्या में भी डिमांड के अनुसार लगाई जाएगी अतिरिक्त बसें, एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, टेंडर भी हो चुका, 200 करोड रुपए की लागत से बनेगा अत्याधुनिक बस अड्डा, 14 जनवरी के बाद होगा शिलान्यास, अयोध्या से लखनऊ प्रयागराज काशी वा m गोरखपुर के लिए शुरू होगी शटल सेवा, वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले दयाशंकर सिंह, कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अच्छा निर्णय, इससे समय और खर्च की होगी बचत, जो बचत होगी वह विकास कार्य में लगाई जाएगी, बार-बार चुनाव होने से विकास कार्य होते हैं बाधित, शहर के मनोहर लाल इंटर कॉलेज में आयोजित शिक्षकों के अधिवेशन में शामिल होने अयोध्या पहुंचे थे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular