चंदौसी रिपोर्ट विजय कुमार- ग्राम अहमदनगर थरैसा 31 विधानसभा क्षेत्र चंदौसी संभल के कुछ सम्मानित लोगों को सत्यवीर सिंह आजाद जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी कां0 संभल और विशाल कुमार भीम आर्मी जिला महासचिव संभल ने भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी काशीराम की सदस्यता दिलाई । सभी सम्मानित साथी नगीना सांसद बड़े भाई माननीय एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी की नीतियों और कार्यों और संघर्षों से प्रभावित होकर आज सभी लोगों ने बसपा पार्टी को छोड़कर आजाद समाज पार्टी काशीराम का दामन थामा है । और उन्होंने प्रतिज्ञा की है कि आज से बड़े भाई माननीय सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी के दिशा निर्देश अनुसार बहुजन समाज के लोगों के लिए संघर्ष व समर्पित रहेंगे। और पार्टी में शामिल हुए और सुभाष चंद्र जी को आजाद समाज पार्टी काशीराम का विधानसभा उपाध्यक्ष चंदौसी बनाया गया साथ में रहे—-,रूप किशोर सिंह जी, सत्यपाल सागर जी,साहब सिंह जी ,रणवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।विशाल