indiatimes7.com

Homeउत्तर प्रदेशबुधवार व बृहस्पतिवार साप्ताहिक बाजार बंदी

बुधवार व बृहस्पतिवार साप्ताहिक बाजार बंदी

अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट – बुधवार व बृहस्पतिवार बंद रहेंगी दुकानें* जिले के विभिन्न बाजारों की साप्ताहिक बंदी का दिन जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने घोषित कर दिया है। इसके तहत फैजाबाद की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे। ऑटोमोबाइल डीलर्स की दुकानें रविवार को बंद रहेंगी। अयोध्या की बाजारें बुधवार को बंद रहेंगी। इसी तरह बीकापुर में शनिवार, भदरसा में मंगलवार, गोसाईगंज में शुक्रवार, रुदौली में मंगलवार, दर्शननगर में शुक्रवार, मयाबाजार में बुधवार, पूरा बाजार में मंगलवार को बंदी रहेगी। जबकि चौरे बाजार में बुधवार, सोहावल में शनिवार, मसौधा में सोमवार, ड्योढ़ी बाजार में बुधवार, मिल्कीपुर में बुधवार, कुमारगंज में सोमवार, हैदरगंज बाजार में शनिवार, हरिग्टनगंज में बुधवार व मवई चौराहा रुदौली में रविवार को बंदी रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular