शाहजहाँपुर रिपोर्ट अनिल कुमार – बीमा पॉलिसी का पैसा दिलाने के नाम पर ठगों ने एक युवक से ठगी का आरोप। आरोप है कि ठगों ने युवक को ब्याज, बोनस और रिकवरी का झांसा दिया । तीन महीने में ऑनलाइन 12 लाख 80 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए । पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है थाना खुटार क्षेत्र के रौतापुर कलां गांव के रहने वाले जानसन पटेल ने बताया कि 17 सितंबर से 24 दिसंबर के बीच कुछ लोगों ने ऑनलाइन संपर्क किया । एक ठग हिमांशु ठाकुर ने कहा कि वह बीमा पॉलिसी का पैसा ब्याज समेत दिलवा देगा । इसके बाद हरजिंदर सिंह ने बोनस और रिकवरी का झांसा दिया । आरोपियों ने कहा कि इसके लिए कुछ कागजात बनवाने और उनके वेरिफिकेशन के लिए पैसे देने होंगे । इसके बाद आरोपियों ने रामसहाय और सुब्रमण्यम स्वामी नाम के व्यक्तियों से बात कराई । उन्होंने दावा किया कि कागजात आगे बढ़ाने और फाइल प्रोसेस करवाने से 27 लाख रुपये मिल जाएंगे । ठगों ने यहकहकर कई बार ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाए । अंत में उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया और नंबर बंद कर दिए । जब युवक को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने साइबर क्राइम पुलिस थाने में शिकायत दी । थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है मामले की जांच की जा रही है । शाहजहांपुर