अयोध्या रिपोर्ट गोपीनाथ रावत- सुखराम पुत्र सीतल (38 वर्ष) आज शाम 6 बजे घर निकले और गांव के बाहर बाग में फासी से लटके मिले। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे हाईवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। पटरंगा थाना क्षेत्र के बजौली मजरे सरैठा गांव का मामला।