बिल्सी रिपोर्ट विजय कुमार – विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में सामाजिक समरसता अभियान के तहत बिल्सी क्षेत्र के ग्राम सिरासौल में शैलेंद्र शर्मा, वरुण सिंह,रायपुर बुजुर्ग में प्रदीप कुमार शर्मा, टीपी सिंह और नगर बिल्सी में विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष डीके गुप्ता के नेतृत्व में सामाजिक समरसता यात्रा का भव्य स्वागत हुआ।रथ पर जगह जगह पुष्प वर्षा की गई।इस यात्रा का शुभारंभ श्री कृष्ण गौशाला उझानी से किया गया।इसका प्रमुख उद्देश्य सभी हिंदुओ को एक करना रहा।यह यात्रा नगर के देववाणी मंदिर से प्रारंभ हुई जो कि नगर के बालाजी तिराहा,सर्राफा बाजार,अटल चौक,सब्जी मंडी पहुचीं जहाँ यात्रा का अवनेश वार्ष्णेय,शशांक वार्ष्णेय, प्रभात माहेश्वरी भोजू, राहुल शर्मा,अनूप शर्मा ,अवधेश लड्डा ,पीयूष माहेश्वरी सहित तमाम लोगो ने स्वागत किया।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के नगराध्यक्ष डीके गुप्ता ने कहा कि छुआछूत एवं उच् नीच का हमारे धर्म और समाज में कोई स्थान नहीं है। छुआछूत विचारों एवं व्यवहार में भी समाप्त होनी चाहिए। छुआछूत जाति भेद मिटाकर समरसता निर्माण हेतु विश्व हिंदू परिषद में कई आंदोलन चलाए, इसलिए हम सब हिंदू भाई-भाई हैं हमें छुआछूत और जाति भेद मिटाकर एक रहना चाहिए ।हिंदू परिवार में जन्मे हम सब भाई-भाई हैं समान हैं कोई पतित नहीं है l