मैनपुरी – मुख्य विकास अधिकारी नेहा बन्धु ने बताया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित ऑकड़ों पर विकास व निर्माण कार्यों की माह जनवरी की प्रगति के आधार पर समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में दि. 11 फरवरी को अपरान्ह 04 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में होगी। उन्होने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत, कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को निर्देशित किया है कि विभागीय योजनाओं की अद्यावधिक प्रगति सूचनाओं के साथ बैठक में नियत समय पर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।