indiatimes7.com

Homeअयोध्यामिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कोर्ट जाएगी समाजवादी पार्टी - अवधेश प्रसाद

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कोर्ट जाएगी समाजवादी पार्टी – अवधेश प्रसाद

रिपोर्ट गोपीनाथ रावत

अयोध्या*पूर्व मंत्री सांसद अयोध्या अवधेश प्रसाद ने अपने आवास 5 नंबर चौराहा मिल्कीपुर में बूथ प्रभारी सह प्रभारी व पार्टी के नेताओं को माला पहनाकर अंग वस्त्र देकर सम्मान किया मिल्कीपुर विधानसभा 273 हुए उपचुनाव में कार्यकर्ताओं के मेहनत कर्तव्य निष्ठा के प्रतिआभार व्यक्त किया कि इतनी मुस्तादी से आप सभी समाजवादी सिपाहियों ने लड़ाई लड़ने का काम किया जिसके हम आभारी है । सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा *उपचुनाव में लोकतंत्र की हत्या हुई है डकैती पड़ी है लोकतंत्र की मर्यादा का हनन किया है* आगामी 2027 में अजीत प्रसाद को विधायक बना देना मौजूदा सरकार का गरुर टूट जाएगा। *सम्मान समारोह में बोले जिलाअध्यक्ष पारसनाथ यादव समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए हम तैयार हैं ,हम हर चौखट पर गए हैं और समाजवादी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी के लिए हम हमेशा तत्पर हैं और रहेंगे* अपनी संबोधन में अनूप सिंह ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता ने जो साहस दिखलाया और अजीत प्रसाद को अपना आशीर्वाद दिया उसके लिए हम आभारी हैं ।अजीत प्रसाद ने उपस्थित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव ने नौजवान समाजवादी कार्यकर्ताओं व महिलाओं के कार्य को सराहा। समान समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव ने किया सम्मान समारोह को कमलासन पांडे, अनुसूचित जाति जनजाति के विधानसभा अध्यक्ष सोहनलाल रावत , महेश शर्मा ,डॉ माखनलाल यादव ,सिराज अहमद प्रहलाद रावत, सुनील कोरी, राम लहू यादव, यदुनाथ यादव ,राम सतन कोरी, मिथिलेश कनौजिया ,बिट्टंनकोरी, धमसादीन ,रामधनी ,दादा चुम्मन लाल यादव, प्रधान राम तेज यादव, बलराम मौर्य, सरबजीत सिंह ने भी संबोधित किया समारोह का कुशल संचालन रामजी पाल ने किया ।इस मौके पर सभी बूथ प्रभारी ,सह प्रभारी व समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular