रिपोर्ट बृजेश कुमार
बदायूं। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति की आवश्यक बैठक डॉ भीमराव अंबेडकर भवन निकट रेगलिया कॉलोनी अंबेडकर नगर में हुई सम्पन्न बैठक में पुरानी कमेटी निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा भंग कर सर्वसम्मति से नई कमेटी 2025 का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से हरीश दिनकर, को अध्यक्ष व नीटू सिंह को महामंत्री,नरेश पाल सिंह को कोषाध्यक्ष, एवं एडवोकेट ब्रह्मानंद गौतम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सदावती बौद्ध को उपाध्यक्ष व महिपाल सिंह टंडन को ऑडिटर, एवं एडवोकेट पवन गौतम को मीडिया प्रभारी बनाया गया। नवनिर्वाचित गठित समिति द्वारा तथागत गौतम बुद्ध एवं डॉ भीमराव अंबेडकर तथा समाज को साक्षी मानकर पद एवं गोपनीयता की शपथ श्रद्धेय राधेलाल बौद्ध द्वारा ग्रहण कराई। नवनिर्वाचित कमेटी ने बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव समारोह 2025 को भव्य रूप से मनाने का प्रण लिया। इस अवसर पर एडवोकेट चरंजीलाल आरपी त्यागी, राधेश्याम बिलटिया रोशन सिंह कृष्ण वीर सिंह दौलत राम साहब सिंह बौद्ध रघुवीर सिंह कर्नल साहब राजीव कुमार सिंह रामशरण, पवन गौतम ब्रह्मानंद बौद्ध, अनिल सागर , महेश कुमार सत्यप्रकाश आर्य, पप्पू, रनजोश गुड्डू, ओमकार सिंह, छोटे लाल बौद्ध, जे के सागर जादूगर, कमलेश कुमार लालाराम बौद्ध बीपी सिंह गौतम उत्तम चंद सिंह, भारत सिंह, जितेंद्र सिंह, इंजीनियर राजीव कुमार, अमित भास्कर, राधे श्याम विलाटिया, राजा बाबू, रवेंद्र सिंह ज्ञानी, केसर पाल सिंह, शीतल दास सागर ओंकार सिंह मुन्नालाल संत सोहन पाल सिंह, हरि शंकर आदि लोग उपस्थित रहे।