रिपोर्ट अनिल कुमार
–निगोही, शाहजहाँपुर । थाना क्षेत्र के महुराइन निवासी सरला देवी(50) पत्नी स्व. राम किशोर विगत दिन सुबह उसी क्षेत्र के गोपी सिंह के कृषि फार्म पर निगोही पुवायाँ रोड से घाटबोझ मजदूरी कार्य करने पैदल जा रही थी । लिंक मार्ग पर जाते समय किसी अज्ञात वाहन द्वारा उसको टक्कर मार देने वह गंभीर रूप से घायल हो गयी । वाहन चालक मय गाड़ी फरार हो गया । सूचना पर रोते बिलखते आए परिजन घायल अवस्था में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निगोही लाए , जहाँ ओ मृत घोषित कर दिया गया । मौके पर पहुँची थाना पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भर कर पोस्ट मॉर्टम हेतु भेज दिया ।