indiatimes7.com

Homeमैनपुरीजिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील किशनी में...

जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील किशनी में जन शिकायतें सुनी

मैनपुरी– जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील किशनी में जन शिकायतें सुनने के दौरान उपस्थित अधिकारियों को आदेशित करते हुये कहा कि जन-शिकायतों का प्रभावी, गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निराकरण प्रत्येक विभाग के अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, किसी भी स्तर से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में यदि विलंब हुआ या निराकरण गुणवत्तापूर्वक नहीं हुआ और शिकायतकर्ता द्वारा पुनः शिकायत की गई तो संबंधित विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तयकर कार्यवाही होगी। उन्होने भूमि पर अनाधिकृत कब्जों की शिकायतों पर कहा कि मौके पर जाकर गांव के संभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी में कार्यवाही करें, भूमि संबंधी विवाद, अनाधिकृत कब्जा हटवाने के बाद यदि किसी के द्वारा पुनः कब्जा किया जाए जाए तो दोषियों के विरूद्ध विरुद्ध भू-माफिया के के तहत कार्यवाही की जाए।आज जन-सुनवाई के दौरान जब महोली शमशेरगंज नि. कुसमा देवी ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि गांव के दबंग द्वारा अपने साथियों के साथ उसके मकान, दुकान पर जबरिया कब्जा कर उक्त मकान का फर्जी बैनामा कर दिया है, जिस व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत की गई थी वह भी मौके पर मौजूद था और उसने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उसके विरुद्ध जान बूझकर झूठीं शिकायतें की जा रही है। उन्होंने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक किशनी को निर्देशित करते हुए कहा कि आज ही मौके पर जाकर शिकायत की जांच करें यदि किसी के द्वारा जबरन कब्जा कर फर्जी बैनामा किया गया हो, तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में दंडात्मक कार्यवाही करें यदि शिकायत झूठीं हो तो शिकायतकर्ता के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाए। ग्राम वसैत नि. उपेद्र सिंह, नितिन कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत लगभग 06 माह पूर्व गली के खड़ंजे को खोदकर पाइप लाइन डालने के बाद उक्त खडंजे की मरम्मत नहीं करायी गयी है, जिस पर उन्होने अधिशाषी अभियंता जल निगम को आदेशित करते हुये कहा कि जहां-जहां जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन, ओवरहेड टैंक के कार्य के कारण सड़कों, खड़जों की खुदाई की गयी है, उन्हें प्राथमिकता पर ठेकेदार से मरम्मत कराकर खुदाई से पूर्व की स्थिति में लाया जाये।श्री सिंह ने कृषि विभाग की निःशुल्क बीज अनुदान योजनान्तर्गत राज कुमार, राम प्रकाश, प्रताप सिंह, राधेश्याम, राजेश सिंह सहित 20 व्यक्तियों को निःशुल्क उर्द, मूंग बीज मिनी किट भी उपलब्ध करायी। आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील किशनी में दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से आए 42 फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र निराकरण हेतु प्रस्तुत किए, जिसमें से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादी का तत्काल राहत प्रदान की। ग्राम नगला राय नि. विनोद कुमार ने खेत में खड़ी आलू की पकी हुयी फसल को दबंगों द्वारा जबरिया खेत में पानी भरकर फसल को खराब किये जाने, ग्राम वसैत नि. रियासत अली ने भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को रोककर पैमाइश किये जाने, ग्राम नैगवां खिरिया नि. अजय कुमार ने भूमि की पैमाइश कराये जाने, पहाड़पुर नि. सुभाष चन्द्र ने गाटा संख्या-1683 पर विपक्षी उम्मेदसिंह, रविन्द्र सिंह, विमलेश कुमार, अखिलेश कुमार द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाये जाने, मढैया नि. सुखदेव ने आवंटित पट्टे वाली भूमि के निरस्त आदेश को वर्तमान खतौनी में दर्ज किये जाने, ग्राम नगरिया नि. आनन्द कुमार, रवि कुमार, ने बाबा अम्बेडकर साहब की जगह पर हरीदास, दीपू रामदास, कुपाल, उमेश द्वारा किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाकर भूमि खाली कराये जाने हर्राजपुर नि शालिनी ने परिवार रजिस्टर की नकल दिलवाने, कस्बा किशनी नि. विक्रम प्रताप ने दुकान के आगे बनी क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कराये जाने की शिकायत अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिसे संबंधित अधिकारियों को पृष्ठाकिंत कर निर्धारित समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, उप जिलाधिकारी किशनी गोपाल शर्मा, डी.सी. मनरेगा श्वेतांक पांडेय, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येन्द्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार किशनी घासीराम के अलावा अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण, विद्युत, जल निगम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular