ब्यूरो चीफ शिवकुमार शर्मा
श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन । भंदौडा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। बाबरी । श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन भंदौडा में कथा व्यास दीपक शास्त्री ने श्री कृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं राम लीला का भी भावपूर्ण वर्णन किया । बाबरी क्षेत्र के गांव भंदौडा के खेल मैदान में चल रही। यशोदा मां के साथ बालपन की शरारती भगवान श्री कृष्ण का गौ प्रेम कालिया नाग का मर्दन माखन चोरी गोपियों का प्रेम प्रसंग सहित अन्य कई प्रसंगों का कथा में के दौरान कंस का आमंत्रण मिलने के बाद श्री कृष्ण बड़े भाई बलराम के साथ मथुरा को प्रस्थान करते है । श्रीमद् भागवत कथा विचार वैराग्य ज्ञान हरि से मिलने का मार्ग बता देती है। कलयुग में हरि नाम से ही जीव का कल्याण हो जाता है । कलयुग में ईश्वर का नाम ही काफी है। इसके लिए कठिन तपस्या और यज्ञ आदि करने की करने की आवश्यकता नहीं है ।