indiatimes7.com

Homeबरेलीप्रॉपर्टी कमीशन एजेंट ने एक दंपति पर धोखाधड़ी और जानलेवा हमले का...

प्रॉपर्टी कमीशन एजेंट ने एक दंपति पर धोखाधड़ी और जानलेवा हमले का आरोप

ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य

बरेली – जनपद बरेली प्रॉपर्टी कमीशन एजेंट ने एक दंपति पर धोखाधड़ी और जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। एजेंट का आरोप है कि उसने जनवरी 2025 में बिथरी निवासी पति-पत्नी से 2 बीघा 5 बिसे जमीन का सौदा रामपुर गार्डन निवासी मनीश गोयल से कराया था। जमीन के सारे पैसे पहुंचने के बाद आरोपी दंपति बैनामा कराने के लिए टलमटोल कर रहे हैं, और न ही पैसा वापस कर रहे हैं। इस मामले में बिथरी पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।बरेली में बीडीए ने दो अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त, कॉलोनाइजरों में हड़कंपरकम लेने के बाद पलटा विक्रेता, बैनामा कराने से किया इनकारबिथरी चैनपुर के कुंआ डांडा निवासी जुगेन्द्र पटेल पुत्र रूम सिंह और कुसुम देवी पत्नी जुगेन्द्र पटेल की जमीन खरीदी थी। सौदे के अनुसार 3 जनवरी 2024 को तय रकम कुसुम देवी के खाते में ट्रांसफर की गई और शेष राशि नकद जुगेन्द्र पटेल को दे दी गई, लेकिन रकम मिलने के बाद आरोपी दंपति ने मन बदल लिया और न तो जमीन का बैनामा करने को तैयार हुए और न ही पैसे लौटाए। बिथरी चैनपुर के नवदिया झादा निवासी जमीन एजेंट दीपक कुमार ने बताया कि 22 फरवरी को आरोपी दंपति के बुलावे पर वह बैनामा कराने के लिए सुबह 11:30 बजे कुआं डांडा स्थित जुगेन्द्र पटेल के घर पहुंचा, लेकिन वहां उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई।गला घोंटकर हत्या की कोशिश, फायरिंग से बाल-बाल बची जानपीड़ित एजेंट दीपक का आरोप है कि जुगेन्द्र ने अपने बेटे विकास पटेल, दीपक पटेल और अनुराग पटेल को बुलाकर उसे बुरी तरह पीटा। विकास ने गमछे से गला कस दिया, जिससे वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो अनुराग पटेल ने अपनी पत्नी पूजा पटेल से तमंचा मंगाया और जान से मारने के इरादे से सीने पर गोली चला दी। लेकिन फायर मिस हो गया। जैसे ही अनुराग दूसरी गोली लोड करने लगा, पीड़ित किसी तरह वहां से भाग निकला।जान से मारने की धमकी देते हुए किया पीछा, इन पर एफआईआरआरोपियों ने फायरिंग करते हुए पीछा किया, लेकिन पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित दीपक के शिकायत के बाद बिथरी चैनपुर पुलिस ने आरोपी कुसुम देवी, जुगेन्द्र पटेल, विकास पटेल, दीपक पटेल, अनुराग पटेल और पूजा पटेल समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular