indiatimes7.com

Homeबरेलीश्री शिरडी साई खाटूश्याम सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे फाग महोत्सव

श्री शिरडी साई खाटूश्याम सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे फाग महोत्सव

रिपोर्ट जसवीर मौर्य

बरेली फाल्गुन मास शुक्लपक्ष की आमल-एकादशी को बाबा श्याम का दिव्य अद्भुत अलौकिक श्रंगार किया गया मंदिर महंत पंडित सुशील कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया बाबा श्याम का दिव्य अद्भुत श्रंगार कलकत्ता और बैंगलोर के दिल्ली से फूलो की मालाएं मंगबाकर श्रंगार किया है। श्रंगार सेबा रामबहादुर प्रजापति और इन्द्रेश बाबू की तरफ से की गई तो बही अलग अलग चार लोगो ने छप्पन भोग अर्पित किए अंकुर कश्यप बिपिन कश्यप इन्द्रप्रीत सिंह गंगाराम ने बाबा श्याम को छप्पन भोग लगाया आमल- एकादशी पर कीर्तन के बाद श्याम भक्तो ने मिलकर मेबाखीर अंकुर गुप्ता की तरफ से की गई एकादशी के मौके पर श्याम बाबा के मंदिर में विशेष सजावट की गई। बाबा श्याम के दर्शन से बडी से बडी परेशानियां दूर हो जाती है। इनके दरबार में आकर असीम शांति की अनुभूति होती साथ ही महंत जी ने बताया इसके बाद श्याम गुणगान प्रत्येक ग्यारस (एकादशी) को मंदिर मे श्याम गुणगान किया जाता है आज मंदिर को फूलो और रंगीन गुब्बारो से बहुत अच्छे से सजाया गया आज *पैड बजाने बाले संगीतकार अंकुर कश्यप का जन्मदिन केक मनाया* बाबा श्याम का गुणगान अपने निर्धारित समय सायं 07:00 बजे से श्याम इच्छा तक चला जिसमे भक्तो ने झूम झूम नाच-नाच कर श्याम गुणगान का आनंद लिया जिसमे सैकड़ो श्याम भक्तो ने श्याम गुणगान का आनंद लिया सायं 07:00 बजे श्याम गुणगान प्रारंभ हुआ भजन गायक सोनल चंचल, मोहन दीबाना , अभिराज सिंह, अभिषेक, ने इस तरह से बाबा श्याम का गुणगान किया भक्तो को नाचने को मजबूर कर दिया इस अबसर पर पंडित सुशील पाठक के साथ संजय आयलानी अनुपम टीबडेबाल नरेन्द्र मित्तल टिल्लू भैया नीरज सिघल सोनी मलिक एडवोकेट सबिता अग्रवाल अनूप मिश्रा भावना अग्रवाल अंकुर गुप्ता जी बेनीराम प्रजापति गुरमंगत सिंह रामबहादुर अमरीश कटेरिया प्रजापति इन्द्रेश जी शिवांगी नीरज अग्रवाल शोभित श्रीवास्तव दीपक कुमार अंकुश अग्रवाल सविता जी राजेन्द्र अरोरा मीनू अरोरा मनोज गुप्ता जगमोहन प्रजापति काजल कोमल महेंद्र प्रजापति अनुशील पाठक आदि अनेक भक्तो सम्लित होकर श्याम भजनो का आनंद लिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular