indiatimes7.com

Homeबरेलीताबड़तोड़ चली गोलियां, चाचा-भतीजे की मौत से दहला इलाका

ताबड़तोड़ चली गोलियां, चाचा-भतीजे की मौत से दहला इलाका

संवाददाता ब्रजेश पाल

बरेली / फरीदपुर ताबड़तोड़ चली गोलियां, चाचा-भतीजे की मौत से दहला इलाका!उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रमजान के दौरान एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। फरीदपुर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में गुरुवार सुबह बाइक सवार चाचा-भतीजे की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया।अंधाधुंध फायरिंग से मौके पर ही मौतमृतकों की पहचान दौलत खां (50) और उनके भतीजे रहीस खां (32) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों गुरुवार सुबह बाइक से खेत पर जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए गए हैं, जिससे स्पष्ट है कि फायरिंग काफी नजदीक से की गई थी।पुरानी रंजिश का मामला, जांच में जुटी पुलिसपुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दौलत खां खुद भी एक दोहरे हत्याकांड का आरोपी था और बीते साल ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। 2019 में हुए एक हत्याकांड को लेकर उसके परिवार की कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी। पुलिस को शक है कि यह हत्या उसी विवाद का नतीजा हो सकती है।बरेली एसएसपी के अनुसार, शुरुआती जांच में पारिवारिक रंजिश की बात सामने आई है। पुलिस ने हत्याकांड के पीछे संभावित आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।इलाके में बढ़ाई गई गश्त, आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तारघटना के बाद से ही पुलिस ने पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी है। संदिग्धों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को जल्द पकड़कर इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular