मैनपुरी – शहर के पावर हाउस रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में बुधवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। साथ ही सभी पूर्व सैनिकों ने देश की रक्षा का संकल्प लिया। आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ग्रुप कैप्टन आरके शर्मा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कहा होली का पर्व सद्भावना एवं भाईचारा का प्रतीक है। हम सभी इस पर्व पर सभी गले सिकवे दूर कर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर भाईचारा का संदेश दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष ब्रजेश चौबे ने भी सभी पूर्व सैनिकों को होली की बधाई दी। इस दौरान सभी पूर्व सैनिकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाया। कार्यक्रम में अरविंद सिंह चौहान क्षेत्रीय संयोजक ब्रज प्रांत, धीरेन्द्र सिंह चौहान जिला महामंत्री, बी.पी सिंह राठौर, कमलेंद्र सिंह, प्रदीप चौहान, महेश सिंह, चंद्रपाल सिंह, राम पूजन सिंह, सुरेंद्र सिंह, आकाश सिंह, सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक मौजूद रहे। राष्ट्रीय गान और भारत माता के जयकारे के साथ सभा का समापन किया गया।