ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य
बरेली। उच्च प्राथमिक विद्यालय खिरका में गुरुवार को रंगारंग वार्षिकोत्सव ‘अभिव्यक्ति’ में बच्चों ने गीत-संगीत, नृत्य और अभिनय की उत्कृष्ट, शानदार एवं यादगार प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरीं एवं वर्ष भर शैक्षिक, खेलकूद और शिक्षणेतर गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी अदम्य प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पुरस्कार भी जीते।समारोह का शुभारंभ नन्हें-मुन्नों की सरस, लयपूर्ण सरस्वती वंदना से हुआ। वर्ष भर सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज करवाने वाले अलका, भारती कक्षा-1, भावना, सचिन-2, पूर्णिमा, खुशी-3, आस्था, योगेश-4, कंचन, सोनाक्षी-5, रिजवान, हरिओम-6, अंजलि, सोनाक्षी-7 और श्रद्धा, संध्या-कक्षा 8 को प्रधानाध्यापक हरीश बाबू गंगवार और स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) अध्यक्ष धर्मपाल श्रीमाली द्वारा मंच पर बुलाकर पुरस्कृत किया गया। वर्ष भर नियमित रूप से साफ-सुथरी वेशभूषा में स्कूल आने पर प्राथमिक वर्ग से कक्षा 2 की खुशी और उच्च प्राथमिक वर्ग से कक्षा 7 के प्रवीण को विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गणेश ‘पथिक’ ने पुरस्कृत किया। शैक्षिक, खेलकूद और शिक्षणेतर गतिविधियों में प्राथमिक स्तर पर टॉपर अंजलि-कक्षा 5 और उच्च प्राथमिक स्तर पर कक्षा 8 की निकिता को प्रधानाध्यापक हरीशबाबू गंगवार और पूर्व एसएमसी अध्यक्ष ईश्वर दयाल ने स्मृति चिह्न एवं पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया। विद्यालय की हर मीटिंग और कार्यक्रम में नियमित रूप से प्रतिभाग करने और अपने तीनों बच्चों को रोजाना सजा-संवारकर समय से विद्यालय भेजने वाली एसएमएस उपाध्यक्ष नत्थो देवी को स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा स्मृति चिह्न देकर और बैच लगाकर विशेष रूप से सम्मानित किया। न्याय पंचायत/ब्लाक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता की 400 मीटर दौड़ में बेहतरीन प्रदर्शन पर बालक वर्ग में कक्षा 7 के चमन और 8 के अमिताभ, बालिका वर्ग में कक्षा पांच की अंजलि, कक्षा 6 की बबली, प्राथमिक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अधिमान और कक्षा-2 के चंदन, रस्साकशी में कक्षा 7 की गुलफशा, चांदनी, सबा और वन्दना को विजेता बनने पर खेल प्रशिक्षक ओमशरण और सहायक अध्यापक समरपाल गंगवार द्वारा पुरस्कृत किया गया। ईको क्लब के सभी बाल सदस्यों और सहयोगी शिक्षकों ओमकार शरण, सीमा गुप्ता, कुसुम को भी पर्यावरण संरक्षण संबंधी नियमित क्रियाकलापों के लिए मंच पर सम्मानित किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में कक्षा पांच की बालिकाओं की नृत्य-अभिनय प्रस्तुति ‘जय जय हे महिषासुर मर्दिनी’ विशेष रूप से सराही गई। कक्षा 3-4 के बच्चों ने तेरी मिट्टी में मिल जावां-अभिनय गीत की कलात्मक, सधी हुई देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुति से प्राण देकर भी राष्ट्ररक्षा का संदेश दिया। कक्षा 1-2 के छोटे-छोटे बच्चों ने स्कूल चलें हम-अभिनय गीत की शानदार प्रस्तुति से ग्रामवासियों को अपने सभी बच्चों को अगले सत्र में स्कूल अवश्य भेजने के लिए प्रेरित किया। कक्षा छह के बच्चों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका ‘सब पढ़ें-सब बढ़ें’ में अशिक्षा के दुष्परिणाम और शिक्षा के फायदे रुचिपूर्ण ढंग से समझाए गए। वार्षिकोत्सव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री भागवती शर्मा, सहायक अध्यापिका प्रीति चौधरी, समेत पूरे स्टाफ ने भी बहुमूल्य योगदान दिया। विशिष्ट अतिथि-कवि गणेश ‘पथिक’ के प्रेरणादायी गीत आंसू पीकर खुशियां बांटें, घृणा-द्वेष दफनाएं हम, ज्योति दीप धर हृदय देहरी जग ज्योतित कर जाएं हम’ को सभी बच्चों, स्टाफ और अभिभावकों ने बहुत पसंद किया और खूब तालियां बजाईं। सभी छात्र-छात्राएं और बहुत से अभिभावक भी समारोह में उपस्थित रहे। सहायक अध्यापक संजीत सक्सेना ने पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन किया।