ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य
बरेली /आंवला : तहसील आंवला विकासखंड आलमपुर जाफराबाद क्षेत्र में कस्बा बाल्लिया में इंद्रजीत कश्यप के घर में अचानक आग लगने से बंधे हुए जानवरों की आग की चपेट में आने से मृत्यु हो गई आग की लपटे इतनी तेज थी। कि आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मोहल्ले वालों ने बड़ी मशक्कत के साथ आग बुझाने मैं हुए कामयाब । वहां पर जिम्मेदार लोगों ने प्रशासन को सूचना दी इस भीषण आग से एक गाय एक बछड़ा की मौके पर मृत्यु हो गई एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई तथा जानवरों को बचाने के चक्कर में गृह स्वामी भी बुरी तरह से झुलस गए हैं। गृह स्वामी की पत्नी धन देवी जानवरों को बचाते हुए उनका एक हाथ बुरी तरह से झुलस गया ।आग ने रौद्र रूप इतना बड़ा लिया कि उसमें दो मोटरसाइकिल टीवीएस बाइक ,अपाची बाइक चलकर राख हो गई। इंद्रजीत कश्यप ने बताया कि मेरा कई लाखों का हुआ बड़ा नुकसान ग्रामीणों ने तहसील अधिकारियों से मुआवजा दिलाने की बात कही है। इंद्रजीत कश्यप ने कहा कि मेरे परिवार का खर्चा इन्हीं जानवरों से चलता है और मेरा कोई भी साइड बिजनेस नहीं है।