indiatimes7.com

Homeबरेलीनवरात्रि में मांस-मछली की दुकानें बंद कराने हेतु विश्व हिन्दू महासंघ ने...

नवरात्रि में मांस-मछली की दुकानें बंद कराने हेतु विश्व हिन्दू महासंघ ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य

रिठौरा:-नवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र में मांस-मछली की दुकानों को बंद रखने और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर विश्व हिन्दू महासंघ रिठौरा टीम के पदाधिकारियो ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।जिलाउपाध्यक्ष मनोज कश्यप ,धर्माचार्य प्रोकोष्ठ के अध्यक्ष महंत तुलसीदास महाराज,नगर अध्यक्ष पोशाकी साहू,महामंत्री विनोद कश्यप ने थाना प्रभारी मिलकर निवेदन किया कि नवरात्रि के दौरान श्रद्धालु उपवास एवं पूजन-अर्चना करते हैं। ऐसे में मांस-मछली की बिक्री की उपलब्धता धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकती है। ज्ञापन में मांग की गई कि 30 मार्च से 7 मार्च तक क्षेत्र में इन दुकानों को पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।इस अवसर पर विहिम के जिलाउपाध्यक्ष व सभासद मनोज कश्यप ने कहा, “नवरात्रि के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय होता है। ऐसे में इस तरह की चीजों की बिक्री से आस्था प्रभावित होती है। प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।”पुलिस प्रशासन ने संघठन की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular