रिपोर्ट अशोक कुमार
सिंधौली / शाहजहांपुर । सिंधौली क्षेत्र के मुड़िया मोड़ स्थित एम ए पब्लिक स्कूल में आज स्कूल चलो अभियान रैली स्कूल प्रबंधक मोहम्मद आसिफ अली मंसूरी के नेतृत्व में जोशोखरोस से निकाली गई । इस प्रकार यहाँ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को स्कूल जाने के लिए जागरूक किया गया । ” शिक्षकों के नेतृत्व में अनुकरणीय नारे लगाते स्कूल के छात्र , छात्राएँ ” घर-घर में एक दीप जलेगा ,हर बच्चा स्कूल चलेगा” बेटा बेटी एक समान शिक्षा है सबका अधिकार” “कोई न छूटे अबकी बार शिक्षा है सबका अधिकार” का उद्घोष करते स्कूली बच्चों का ग्रामीण उत्साहवर्धन कर रहे थे । इस सुअवसर पर नीतेश त्रिवेदी, इरम मंसूरी, रीना सिंह, जैद मंसूरी, हारुन खान, रोमाना खान, सुखदेव वर्मा, गुलफिजा मंसूरी, जितेंद्र कुशवाहा, निदा अंसारी, करुणा शंकर पांडे, दीपक वर्मा, नितेश वर्मा, शाहीन परवीन आदि रैली के साथ मौजूद रहे ।