रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अमानीगंज। शिक्षा क्षेत्र के पीएम श्री विद्यालय ओरवा से सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक बंशीधर द्विवेदी का कल सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। सम्मान समारोह में जिले के वरिष्ठ अधिकारी व जन प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर शैक्षिक उन्नयन के लिए विद्यालय प्रांगण में प्रात 10:00 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है तथा रात्रि 8:00 बजे से उजागिर बाबा के स्थान ओरवा में देश के प्रख्यात कीर्तनकारों के बीच जवाबी कीर्तन भी होगा। कवि सम्मेलन में रामकिशोर त्रिपाठी, अशोक टाटम्बरी आदि आधा दर्जन कवि कविता पाठ करेंगे तथा शशि राज कमल और क्रांति माला के बीच जवाबी कीर्तन आयोजित होगा। इसकी जानकारी विद्यालय के शिक्षक जीत बहादुर सिंह व ज्ञानधर द्विवेदी मदन ने दी।