सहारनपुर (नागल)। फतेहपुर गांव में किसान जनेश्वर और उनकी पत्नी मेमता ने घर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया। इसके बाद दोनों को सीएचसी ले जाया गया। गंभीर हालत के चलते दोनों को हायर सेंटर रेफर किया। छोटा बेटा एक साल पहले सड़क हादसे में घायल हुआ था, तभी से दोनों मानसिक तनाव में चल रहे हैं। जनेश्वर और उनकी पत्नी मेमता कमरे में अकेले थे। कुछ देर बाद उनका बेटा प्रिंस कमरे में पहुंचा, जहां पर दोनों बेसुध हालत में पड़े हुए थे और मुंह से झाग निकल रहे थे। उनके पास में जहरीले पदार्थ के पाउच भी मिले। इसके बाद आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सक ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिवार के लोगों का कहना है कि जनश्वेर के पास करीब आठ बीघा जमीन है, जिससे परिवार का पालन-पोषण होता है। बड़ा बेटा विनय बाहर नौकरी करता है और प्रिंस और सन्नी साथ में रहते हैं।छोटा बेटा सन्नी करीब एक साल पहले सड़क हादसे में घायल हो गया था, तभी से उसका उपचार चल रहा है। इसमें काफी खर्चा भी आया। फिर भी वह पूरी तरह से ठीक नहीं है। बेटे की इस हालत को लेकर दंपती काफी तनाव में रहते हैं।