रिपोर्ट अशोक कुमार शाहजहाँपुर । एक बेहद संवेदनशील घटनाक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को जान से मारने की धमकी का एक एक पत्र जनपद के पुलिस अधीक्षक के पते पर भेजा गया । उक्त भेजे पत्र में युवक ने लिखा था कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या करने वाला है अगर पुलिस योगी को बचा सके तो बचा ले । युवक ने यह भी पत्र में लिखा कि वह अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी की हत्याओं का बदला भी सीएम की हत्या करके लेगा ।यह पत्र डाक द्वारा पुलिस अधीक्षक के पास पहुँचा, तो जिले के पुलिस विभाग में खलबली मच गई । पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तुरन्त थाना सदर बाजार में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया । इसके बाद पुलिस ने तहकीकात करके धमकी भरा पत्र लिखने वाले युवक को धर दबोचा । युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को जांच में यह पता चला कि पत्र लिखने बाला अजीम उर्फ खुशबू अली जो कि मोहल्ला गुनारा ,थाना जलालाबाद का है अपने पड़ोसी से बदले की भावना से यह पत्र पड़ोसी के नाम से भेजा था । क्योंकि तब इस पत्र का संज्ञान लेकर पुलिस उसके पड़ोसी आबिद और नफीस को पकड़ कर जेल भेज देगी । लेकिन ऐसा हुआ नही और पुलिस ने पत्र लिखने वाले युवक को तहकीकात करके पकड़ लिया । ज्ञातव्य है आरोपी युवक अजीम की अपने पड़ोसी से कुछ पुरानी रंजिश थी । इसी कारण उसने अपने पड़ोसी को फसाने लिए ऐसा खतरनाक पत्र रुपी खेल खेला था । गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजीम पुत्र खुशबू अली के रूप में हो गई है , वह अपने गांव / मोहल्ले के नफीस और आबिद से पुराने विवाद का बदला लेना चाहता था । उसके खतरनाक पडयंत्र का पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इनपुट के जरिए पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया कर पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है ।