रिपोर्ट अशोक कुमार
शाहजहाँपुर । राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के एक गंभीर मामले में बीएससी नर्सिंग के सीनियर छात्रों ने एक जूनियर छात्र को उसके घर से खींचकर सड़क पर दौड़ाकर पीट डाला । बिहार के रहने वाले बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र चंद्रप्रकाश शाहजहाँपुर के नवादा इंदेपुर में किराए के मकान में रहते हैं सोमवार शाम को जिगनेरा स्थित मेडिकल कॉलेज से बस में लौटते समय द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया । बस में मौजूद अन्य छात्रों ने उस समय मामला शांत करा दिया । देर रात सीनियर छात्र अपने साथियों के साथ चंद्रप्रकाश के घर पहुँचे । उन्होंने छात्र को मकान से बाहर खींचकर सड़क पर दौड़ा २ कर पीटा । घटना के दौरान कुछ जूनियर छात्र मौके पर पहुँचे और घायल चंद्रप्रकाश को पुलिस चौकी ले गए । वहाँ से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया ।पीड़ित छात्र ने बताया कि कुछ समय पहले भी आरोपी ने कॉलेज में उनकी रैगिंग की थी । विरोध करने पर मारपीट की गई थी । प्राचार्य से शिकायत भी की गई थी । आरोपी ने माफी मांग ली थी, लेकिन रैगिंग जारी रखी । कोतवाली प्रभारी राजीव तोमर ने कहा कि छात्र को मामूली चोटें आई हैं अस्पताल में उनका मेडिकल किया जा रहा है शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी । कॉलेज प्राचार्य से इस मामले में संपर्क नहीं हो सका ।