रिपोर्ट जसवीर मौर्य
बरेली विकास खंड आलमपुर जाफराबाद के ग्राम बल्लिया मे प्राचीन शिव मंदिर का नवनिर्माण कराया जा रहा है इस मंदिर का निर्माण समस्त ग्रामवासी व भक्तगणों के सहयोग के द्वारा कराया जा रहा है डॉ श्री कृष्णा मौर्य ने बताया कि मंदिर की खुदाई करते समय मंदिर की नींव से 500 वर्ष पुरानी ईटें निकली हैं जिससे यह ज्ञात होता है कि मंदिर बहुत ही प्राचीन है वह हमारे पूर्वजों की पुरानी धरोहर है डॉ श्री कृष्णा मौर्य के अनुसार जो भक्तगण दान देना चाहते हैं वह मंदिर के सेवादारों से संपर्क करें