indiatimes7.com

Homeबदायूंडॉ० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर निकलेगी शोभायात्रा, मजिस्ट्रेेट नामित

डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर निकलेगी शोभायात्रा, मजिस्ट्रेेट नामित

रिपोर्ट आकाश गुप्ता

बदायूँ: जिला मजिस्टेªट निधि श्रीवास्तव ने बताया कि 14 अप्रैल 2025 को डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती पर शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा का डॉ० अम्बेडकर पार्क से लावेला चौक से प्रारम्भ होकर दिनेश चौक, रजी चौक, जफा की कोठी, शहवाजपुर, टिकटगंज चौराहा, हरश्यामलाल ज्वैलर्स के सामने से शास्त्री चौक, मालवीयगंज, खैराती चौक, नेहरू चौक, गोपी चौक, लोटनपुरा तिराहा, प्रकाश टाकीज, जोगीपुरा, गुरुद्वारा, छःसङका तोताराम मार्केट होती हुई गांधी ग्राउन्ड पर समाप्त होगी।उन्होंने बताया कि शोभायात्रा व कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारीगण व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है जिसमें सुरेश कुमार पाल, नगर मजिस्ट्रेट, बदायूँ मो0 नं0 9454415832 को शोभायात्रा के आगे, दीपक कुमार, तहसीलदार सदर बदायूँ मो0 नं0 9454415842 को शोभायात्रा के मध्य तथा हेमराज सिंह बोनाल, नायब तहसीलदार सदर बदायूँ मो0 नं0 8809658588 कोशोभायात्रा के पीछे तैनाती की गई।उन्होंने कहा कि समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट जनपद बदायूँ अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व शोभायात्राओं पर सर्तक दृष्टि बनाये रखें एवं अपनी-अपनी तहसील के थाना क्षेत्रों में डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, शोभायात्राओं व सभाओं के दौरान अपने स्तर से मजिस्ट्रेट नामित करते हुए पूर्ण शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें। नगर मजिस्ट्रेट बदायूँ इस शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पूर्णताः उत्तरदायी होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular