indiatimes7.com

Homeशाहजहांपुरढीले बिजली तारों की वजह से गेहूँ की फसल जलने की घटनाओं...

ढीले बिजली तारों की वजह से गेहूँ की फसल जलने की घटनाओं के बाद अधीक्षण अभियंता का दौरा

रिपोर्ट अशोक कुमार

शाहजहाँपुर । जिले के कई क्षेत्रों में गेहूँ फसल के जलने की घटनाओं के बाद अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने स्थिति का जायजा लेने के लिए दौरा किया । उन्होंने पुवायाँ के उमरिया गांव में प्रभावित खेतों का दौरा करने के दौरान आने निरीक्षण में पाया कि खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन में पुराने जीआई वायर लगे हुए थे । अधीक्षण अभियन्ता ने मौके पर ही इन पुराने तारों को बदलने का काम शुरू करा दिया । इसके बाद उन्होंने सिंधौली उपकेंद्र का निरीक्षण किया ,यहाँ उपस्थिति पंजिका में 27 कर्मियों के हस्ताक्षर मिले, जबकि मानक के अनुसार केवल 23 संविदाकर्मियों की नियुक्ति होनी चाहिए थी । मुड़िया पवार उपकेंद्र में भी यही स्थिति मिली, जहाँ 21 कर्मचारी तैनात थे जबकि नियम के अनुसार 17 ही होने चाहिए थे ।अधीक्षण अभियंता ने 8 नवंबर को दिए गए निर्देशों की अवहेलना पर नाराजगी जताई । उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अतिरिक्त संविदाकर्मियों को या तो दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए या फिर उन्हें सेवा से हटा दिया जाए । गौरतलब है कि शाहजहाँपुर के बंडा के खखरा बुजुर्ग और पुवायाँ के उमरिया समेत कई क्षेत्रों में गेहूँ की फसल में आग लगने की घटनाऍं सामने आई थीं ।अधिकतर किसानों ने बिजली के तारों से आग लगने का आरोप लगाया था ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular