रिपोर्ट अशोक कुमार शाहजहाँपुर। आज 14 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, शाहजहाँपुर में संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जी की 135वीं जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की । इस अवसर पर बाबा साहब द्वारा भारतीय संविधान के निर्माण, सामाजिक समानता, शिक्षा, और दलितों एवं वंचित वर्गों के उत्थान के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों को याद किया गया । उनके विचारों और सिद्धांतों को अपनाने तथा समाज में समानता और न्याय के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया ।
जिले में बाबा साहब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि समारोह सम्पन्न
RELATED ARTICLES