रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अयोध्या।तेज आंधी पानी से गिरा विशाल काय आम का पेड़ तीन लोग दबे, मौक़े पर इनायत नगर पुलिस तथा फायर ब्रिगेड के जवानों ने हाइड्रा मशीन की मदद से तीनों को सुरक्षित निकाला,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में कराया भर्ती इनायतनगर थाना क्षेत्र के मुगीशपुर बरम बाबा के पास हाईवे की है घटना, आंधी और बारिश की वजह से पंचर की दुकान के पास थे रूके , इलाज जारी, पेड़ गिरने से दुकान टूटी एक मोटरसाइकिल भी दबी।