रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अयोध्या*रौनाही थाना क्षेत्र के के सैदपुर महोली गांव में गुरुवार को शाम लगभग चार बजे खेत मे महिलाएं गेहूं काट रही थी। उसी दौरान तेज आंधी आ गई। जिससे बचने के लिए बगल खेत मे भूसा भरने के लिए ट्राली खड़ी थी। तीनों महिलाएं उसी के नीचे बैठ गई। उसी दरम्यान तेज आंधी आने से ट्रॉली पलट गई जिससे तीनों उसके नीचे दब गई। तीनों महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस से तीनों घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया। जहां पर मौजूद चिकित्सा के डॉ. मो.फहीम ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही रुदौली कोतवाल संजय मौर्य मौके पर पहुंच कर तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवा दिया। कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि मृतक महिलाओं की पहचान रौनाही थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी ललिता 25,पूजा 17 पुत्री कृष्णा कमला पत्नी राजेंद्र कुमार 28 वर्ष के रुप मे हुई है। मृतकों में दो सगी बहने भी है।