indiatimes7.com

Homeमैनपुरीअभियान चलाकर मुख्य मार्गो, चौराहा से अतिक्रमण हटाए जाएं - जिलाधिकारी

अभियान चलाकर मुख्य मार्गो, चौराहा से अतिक्रमण हटाए जाएं – जिलाधिकारी

जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

मैनपुरी – मुख्य चौराहों पर कहीं भी वाहन अनाधिकृत रूप से खड़े न हों, प्राइवेट बस, ई-रिक्शा, टेंपो आदि के लिए स्थान चिन्हित कर संचालित करायें, मुख्य चौराहों के आस-पास कहीं भी सड़क के किनारे अनाधिकृत कब्जे न रहे, अभियान चलाकर मुख्य मार्गो, चौराहा से अतिक्रमण हटाए जाएं, संचालित ई-रिक्शों को नियमित कर उनके रूट निर्धारित किए जाए, विद्यालयों में नियमित रूप से कार्यक्रम” आयोजित कराकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए, छात्र-छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावको, आस-पास के लोगों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, चार पहिया वाहनचलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाए, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वालों को गुड सेमेटरन योजना में पुरष्कृत किया जाए, जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर तत्काल साइनेज, साइन बोर्ड लगाए जाएं, ई-रिक्शा सहित अन्य वाहन चलाने वाले नाबालिगों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाये।उक्त निर्देश जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर जनपद के समस्त विद्यालयों में यातायात नियमों का पालन करने हेतु छात्रों के मध्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जाएं। उन्होने परिवहन, लोक निर्माण, पुलिस, एन.एच.ए.आई. विभाग के अधिकारियों से कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर मार्ग दुर्घटनाओं में और कमी लाने की दिशा में कार्य करें, सड़क दुर्घटनाओं के कारण तमाम व्यक्ति असमय मौत के शिकार हो रहे हैं, यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को नियमों का पालन के लिए जागरूक किया जाये, पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारी यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति को मदद पहुंचाने वालों को चिन्हित कर उन्हें सार्वजनिक मंच से सम्मानित कराया जाये।श्री सिंह ने कहा कि घने कोहरे के दृष्टिगत् वाहन स्वामी अपने वाहनों की गति धीमी रखें, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके, कोहरे की दृश्यता के दृष्टिगत वाहनों, सड़क के किनारे पेड़ो, तीव्र मोड़ों, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर ट्राली सहित अन्य समस्त प्रकार के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाए जाएं। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि प्राइवेट विद्यालयों, ई-रिक्शा, टैम्पो, बसों आदि के वाहन चालकों के स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण हेतु कैम्पों का आयोजन परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर कराया जाये, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण बुझिया पुल पर अगले 02 दिन में प्रत्येक दशा में साईन बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जानकारी करने पर पाया कि माह दिसम्बर में 45 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुईं, जिसमें 26 व्यक्तियों को अपनी जान गवांनी पड़ी जबकि गत वर्ष माह दिसम्बर में 51 सड़क दुर्घटनाओं में 28 व्यक्तियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ए.आर.टी.ओ. ने बताया कि माह दिसम्बर तक ओवर स्पीड पर 18, बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने पर 938, बिना सीट बैल्ट पर 135, रोंग साइड पर 166, मोबाइल का प्रयोग करने पर 17 तथा ओवर लोडिंग पर 38 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी, जागरूकता के उद्देश्य से परिवहन विभाग, बेसिक, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शहर के मुख्य स्थानों, विद्यालयों में जन-जागरूकता पर आधारित कार्यक्रम निरतंर आयोजित कराये जा रहे हैं।इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए. के. अरूण, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular