अमानीगंज /अयोध्या रिपोर्ट गोपीनाथ रावत – अमानीगंज बाजार में सांड का आतंक कई लोगों की अब तक ले चुका है जान मार्केट गए लोगों के सामान को जबरदस्ती झोले से निकालकर खाता है और बिखेर देता है यहां तक की मोटरसाइकिल में रखे सामान को डिग्गी को तोड़कर निकाल लेता है विरोध करने पर मारने लगता है इस सांड के भय से लोग आतंकित हैं व्यापारी राहगीर सभी भयभीत है सांड को पकड़वाये जाने की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है आश्वासन मिला है कि अति अतिशीघ्र सांड पकड़ कर गौशाला में छुड़ा दिया जाएगा । अमानीगंज व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष जनहित को देखते हुए प्रेम कुमार कसौधन ने सांड के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अमानीगंज से संवाददाता द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया कि अतिशीघ्र इसे पकड़ कर गौशाला भिजवा दिया जाएगा।