indiatimes7.com

Homeअयोध्याकाकोरी के अमर शहीदों की शहादत दिवस 19 दिसम्बर को मनाने की...

काकोरी के अमर शहीदों की शहादत दिवस 19 दिसम्बर को मनाने की तैयारी

अयोध्या मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत- काकोरी के अमर शहीदों की शहादत दिवस 19 दिसम्बर को मनाने की तैयारी के लिए आज शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी , सदस्य महावीर पाल के साथ बीकापुर मोहम्मद पुर खजुरहट साथी रामरती,रामकली ,जानाबाजार में साथी शेरबहादुर शेर,राजेश वर्मा ताज मोहम्मद,रामपुर भगन में साथी अमरनाथ वर्मा,तारुन में सुग्रीव धुरिया और ऐमी आलापुर में रामसुरेश निषाद,अखिलेश सिंह,सनेथू में पूजा श्रीवास्तव के नेतृत्व में बैठक करके सबको कार्यक्रम को सफल कराने के लिए अपील की गई,और कहा गया कि कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।साथी शेरबहादुर शेर ने कहा कि शहादत दिवस पर दर्जनों साथियों के साथ पहुचेंगे।कार्यक्रम की सफलता के लिए शहर में विश्वजीत सिंह राजू,जनार्दन श्रीवास्तव,अनिल आनद महावीर पाल,धीरज द्विवेदी,शिवधर द्विवेदी,पूजा श्रीवास्तव रेशमाबानो,रामजी तिवारी,अजय बाबा,पल्लन श्रीवास्तव,आनद सिंह अन्नू,,कबीर,लतीफ अहमद,युवा शायर मुजम्मिल फिदा,आलोक पाठक,डाक्टर नीरज सिंह नीर,मालती तिवारी,शशिकांत नन्द,बीकापुर में रामरती व रामकली,तारुन में शेरबहादुर शेर ,ताज मोहम्मद,मलखानपुर अखिलेश सिंह,आलोक तिवारी,मया में विनीत सिंह,जिम्मेदारी दी गई है l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular