शाहजहांपुर (संवाददाता बृजेश पाल सिंह )थाना निगोही क्षेत्र के गांव गंगा जमुनी एक किसान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई किसान यशपाल और सत्येंद्र यादव शनिवार को अपने खेत पर मोटर चलाने गया था शाम तक घर वापसी ना होने पर परिवार जनों ने तलाश शुरू करी और पुलिस को सूचना दी थाने में गुमशुदी की ताहिर भी दी लेकिन दूसरे दिन उसका शब गन्ने के खेत में पड़ा मिला शब पर चोट के निशान भी मिले और एक कान से खून निकल रहा था पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों का कहना है कि यशपाल उर्फ सत्येंद्र यादव की हत्या की आशंका जताई जा रही है थाना निगोही के गांव गंगा जमुनी निवासी 45 वर्षीय यशपाल और सत्येंद्र यादव शनिवार दोपहर खेत पर मोटर चलाने गए थे लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की और पुलिस को ताहिर दी रविवार को यशपाल और सत्येंद्र यादव का शब गन्ने के खेत में पड़ा मिला शब पर चोट के निशान थे और एक कान से खून निकल रहा था पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिए और परिजनों ने हत्या की शंका जताई है यशपाल और सत्येंद्र यादव अपने परिवार का अकेला ही था और परिवार में कोई भी नहीं है छोटे-छोटे बच्चे भी हैं ग्रामीणों ने बताया कि यशपाल के नाम पर 60 बीघा खेती भी है और उसका काफी रुपए ब्याज पर भी चलता है इसलिए ग्रामीणों का परिवार जिन्होंने हत्या की शंका जताई है पुलिस मामले की जांच कर रही हैl
किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका
RELATED ARTICLES