indiatimes7.com

Homeशाहजहांपुरकॉफी मशीन लेने गए युवक को मारी गोली

कॉफी मशीन लेने गए युवक को मारी गोली

शाहजहांपुर संवाददाता अनिल कुमार – टेंट कारोबारी प्रदीप गुप्ता का बेटा आयुष गुप्ता कॉफी मशीन लेने की बात कहकर घर से निकला था। तीन घंटे के बाद ओसीएफ मैदान में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं लेकिन माना जा रहा है कि गुटबाजी के चलते वारदात अंजाम दी गई है। पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।12वीं तक पढ़ाई करने के बाद आयुष गुप्ता अपने पिता के टेंट के कारोबार में हाथ बंटाने लगा था। रविवार देर रात तक जागने पर सुबह मां रानी गुप्ता ने उसे जगाया नहीं था। रानी के अनुसार, आयुष के पास किसी का कॉल आया था। दोपहर 12 बजे वह बिना नाश्ता किए ही बुलेट बाइक से चल दिया था। मां के पूछने पर बताया था कि काॅफी मशीन लेने जा रहा है। बताते हैं कि दोपहर करीब तीन बजे ओसीएफ रामलीला मैदान में आयुष व दूसरे पक्ष के करीब दर्जनभर युवकों में विवाद हुआ। पहले दोनों पक्षों में लात-घूंसे चले। इस बीच तमंचे से किसी ने फायर कर दिया तो भगदड़ मच गई। तीन राउंड गोली चलने पर एक गोली आयुष के सिर पर लगी और वह मौके पर ही गिर गया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए। दिनदहाड़े हत्या की वारदात से पुलिस में खलबली मच गई। थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। एसपी राजेश एस., एसपी सिटी संजय कुमार और सीओ सिटी पंकज पंत ने मौके का निरीक्षण किया। हत्या की वारदात के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। इससे कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में कुछ नाम भी प्रकाश में आए हैं। हालांकि, पुलिस परिजन की तहरीर के आने का इंतजार कर रही है। बताया जा रहा है कि दो गुटों की रंजिश में आयुष की जान गई है। आयुष सत्ताधारी दल के युवा नेता के साथ जुड़ा है। दूसरा पक्ष भी प्रभावशाली लोगों के संपर्क में है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular