indiatimes7.com

Homeहरिद्वारखानपुर विधायक उमेश कुमार ने 101 निर्धन अनाथ कन्याओं का सामूहिक...

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने 101 निर्धन अनाथ कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया

हरिद्वार रिपोर्ट मोनी सैनी- खानपुर विधायक उमेश कुमार ने एक बार में 101 निधन अनाथ कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया,,, हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र स्थित किसान विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान में आज खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 101 निर्धन एवं अनाथ कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जिसमें सभी धर्म की कन्याएं शामिल रही जिसमें एक तरफ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दूल्हा दुल्हन ने सात फेरे कराए गए गये वहीं दूसरी और मुस्लिम कन्याओं का मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार उनका निकाह भी कराया गया इतना ही नहीं विधायक उमेश कुमार जी द्वारा 101 निर्धन कन्याओं के विवाह में घरेलू सामान से लेकर विवाह में आए मेहमानों को खाना खिलाने तक की व्यवस्था कराई और उन्होंने कहा कि यही नहीं बल्कि जनपद हरिद्वार में चाहे कोई भी विधानसभा क्यों हो जहां बेसहा निधन में अनाथ कन्याएं हो जिनका विवाह होना है उनका पंजीकरण मेरे लक्सर कार्यालय पर कराये ताकि उनका विवाह भी मेरे द्वारा कराया जा सके इसके अलावा अगर किसी को अपने विधवा पेंशन विकलांग पेंशन वृद्धा पेंशन बनवानी हो तो वह भी पंजीकरण मेरे कार्यालय पर पर कारण,, (मोनी सैनी की खास रिपोर्ट हरिद्वार से)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular