indiatimes7.com

Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को नई उड़ान, AIIMS परिसर में 500 बेड...

गोरखपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को नई उड़ान, AIIMS परिसर में 500 बेड के ‘पावरग्रिड विश्राम सदन’ का भूमि पूजन

स्टेट ब्यूरो चीफ -भूदेव प्रेमी

गोरखपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2016 में एम्स (AIIMS) गोरखपुर की आधारशिला रखे जाने के बाद से यह संस्थान पूर्वांचल के लिए एक जीवनदायिनी केंद्र बन चुका है। समय के साथ इसकी सुविधाओं में लगातार विस्तार हो रहा है। इसी क्रम में आज एम्स परिसर में 500 बेड के ‘पावरग्रिड विश्राम सदन’ के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों ने बताया कि एम्स गोरखपुर न केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्यों के हजारों मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहा है। अब ‘पावरग्रिड विश्राम सदन’ के निर्माण से मरीजों के परिजनों को ठहरने की सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें राहत मिलेगी प्रदेशवासियों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह परियोजना स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।एम्स परिवार और गोरखपुर के लोगों के लिए यह एक गर्व का क्षण है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular